आज तालाबंदी का पांचवा दिन है, जिंदगी में सभी ने दसवीं की परीक्षा दी है, इसमें सभी को कम से कम 21 दिन का टाइम लगा होगा ,तो आप समझ लीजिए, यह भी एक दसवीं की परीक्षा है, जो बहुत जल्दी खत्म हो जाएगी तथा हम सब लोग अच्छे नंबर से पास हो जाएंगे.
भारत सरकार तथा पीएम मोदी की अपील सभी लोग एक दूसरे से कम से कम एक से 2 मीटर का फासला बनाकर रखें ,यह डब्ल्यूएचओ भी कह रहा है, तथा अमरीका इसका ताजा उदाहरण है
जनपद मुजफ्फरनगर के कोई भी समाज सेवक आगे बढ़कर कोई मदद करना चाहते हैं तो मुजफ्फरनगर पुलिस का नंबर 9690 112112,112, 9412016669, बिना संकोच तथा बिना झिझक इस पर फोन करें तथा मुजफ्फरनगर पुलिस को साथ लेकर देश सेवा में योगदान दें
देशभर में माइग्रेंट वर्कर का सड़क पर होना एक बड़ी चिंता की बात हैं तथा साथ में बड़ी दुखदाई तस्वीरें हैं , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 1000 बसों का परिचालन किया गया, पीएम मोदी के निर्देशन में भारत सरकार जल्दी समस्या से काबू पा लेगी,पूरी उम्मीद है
ऐसे अवसर पर मैं सभी सभी सरकारी सेवा में कार्यरत पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग जो देश सेवा में कार्यरत है इस समय उन्हें सलाम, खासतौर से जो मेडिकल लाइन में है उन्हें कोटि-कोटि सलाम तथा आभार
प्रधानमंत्री आपदा कोष भी बनाया गया है जिसमें सलमान खान से लेकर गौतम गंभीर सभी ने अपनी तरफ से मदद की है हम सभी लोग भी इसमें मदद कर सकते हैं
एडवोकेट जय मित्तल
अध्यक्ष,पत्रकार संघ मुजफ्फरनगर
संपादक, H F News 24x7
9837055894